Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर / कलेक्टर बंसल के प्रयास से 10 साल से लापता युवक अपने घर पहुंचा, घर वालो ने कहा जीवन भर रहेंगे आभारी

जगदलपुर । बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के प्रयास से 10 वर्षों से लापता व्यक्ति मिला, कलेक्टर बस्तर श्री रजत बंसल जी को शिवप्रकाश के माता पिता ने ध...

जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के प्रयास से 10 वर्षों से लापता व्यक्ति मिला, कलेक्टर बस्तर श्री रजत बंसल जी को शिवप्रकाश के माता पिता ने धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि उनके कारण ही उनका गुमशुदा बेटा उनके पास पहुंचा, मरने से पहले हमने अपने बेटे को देख लिया हम जीवनभर उनके आभारी रहेगें।
आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार शिवप्रकाश 31मार्च से दंतेश्वरी कोरोन्टाईन वार्ड, दन्तेश्वरी महिला कालेज छात्रावास परिसर में कोरोन्टाईन किया गया था। कलेक्टर रजत बंसल जी के द्वारा  बाहर से कोरोन्टाईन किए गए लोगों को सुरक्षित घर पहुचाने की व्यवस्था का समिक्षा किया गया, तब शिवप्रकाश उम्र 42 नाम के व्यक्ति की जानकारी प्राप्त हुई जो विगत 31मार्च से दन्तेश्वरी महिला कालेज छात्रावास परिसर में स्थित कोरोन्टाईन वार्ड में है और इनका पता ठिकाना अज्ञात है। 
कलेक्टर के निर्देश एवं मानवियता पर इनकी पतासाजी शुरू हुई तब पता चला कि शिव प्रकाश पिता नागाप्पम लगभग दस वर्षों से तमिलनाडु के एचुर  गांव, चैय्यार तालुक, जिला तिरूवनामलई, तमिलनाडु से लापता है। वहां पर इनकी जानकारी भेज डिटेल बताया गया तब पता चला कि यही लापता व्यक्ति है। फिर वहां के अधिकारियों से संपर्क कर कन्फर्म किया गया। अब कलेक्टर महोदय के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जा रही थी। हाल ही में शिवप्रकाश को उनके घर वालो के पास भेजा गया था। शिवप्रकाश के माता पिता ने अपने पुत्र से मिलकर कहा कि बंसल साहब के कारण ही उनका गुमशुदा बेटा उनके पास पहुंचा, मरने से पहले हमने अपने बेटे को देख लिया हम जीवनभर उनके आभारी रहेगें।

No comments