रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज अभी 25 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इन मरीजों के साथ अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2627 तक पहुँच...
- Advertisement -
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज अभी 25 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इन मरीजों के साथ अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2627 तक पहुँच गयी है। प्रदेश में अब कुल मरीज 2602 हो गये हैं। हालांकि खुशकिस्मती कि बात ये भी है कि इनमें से 1937 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं एक्टिव केस अब प्रदेश में 677 बच गये हैं।यह पुष्टि ऐम्स रायपुर ने कि है। प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 13 हैं। आज जिन मरीजो की पहचान की गयी हैं उनमे से राजनांदगांव मेँ 16 , दुर्ग मे 5 ,बलौदाबाजार मे 4 मरीजो की पहचान की गयी हैं|
प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ्य होने की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से 52 मरीजों को छुट्टी दी गयी है।
No comments