रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार - विश्व में अब तक कुल 9653048 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी ...
- Advertisement -
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार -
विश्व में अब तक कुल 9653048 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 491128 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिनमें कुल 528859 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 16095 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 154526 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2694 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2062 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 619 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 84 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला राजनांदगांव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 09, कवर्धा से 08, दुर्ग से 07, गरियाबंद से 06, रायपुर से 05, बलौदाबाजार से 04, जांजगीर-चांपा से 03, कांकेर से 02, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 01-01 (पूर्व में जारी अपडेट बुलेटिन के 44 पॉजिटीव मरीजों की संख्या भी शामिल है)। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज कुल 118 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।
विगत रात्रि मुंगेली जिले से कुल 07 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 6955 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
No comments