रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज जशपुर जिले में एक ही दिन में 25 नए मरीज़ सामने आए हैं। आइए देखें पूरी रिपोर्ट - ...
- Advertisement -
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज जशपुर जिले में एक ही दिन में 25 नए मरीज़ सामने आए हैं। आइए देखें पूरी रिपोर्ट -विश्व में अब तक कुल 9843073 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 495760 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 548318 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 16475 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 156386 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2761 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2150 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 598 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 67 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला जशपुर से 25, दुर्ग से 09, गरियाबंद से 06, रायपुर व राजनांदगांव से 05-05, महासमुंद व रायगढ़ से 03-03, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व सुकमा से 02-02, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर व बालोद से 01-011 (दोपहर में पाए गए कुल 29 पॉजिटीव मरीजों को जोड़कर) आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
पूर्व में जारी अपडेट बुलेटिन के 47 पॉजिटीव मरीजों में से राजनांदगांव जिले में पाए गए 23 पॉजिटीव सेम्पलों में 18 रीपीट सेम्पल थे व 01 पॉजिटीव मरीज को बलौदाबाजार के स्थान पर बालोद पढ़ा जावे। इस तरह दोपहर में कुल 29 पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी।
विगत रात्रि कबीरधाम जिले से कुल 06 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
आज राज्य में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स), बिलासपुर में कोविड सेम्पल की जांच टू-नॉट विधि द्वारा किए जाने हेतु लैब प्रारंभ किया है।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 7025 एवं सिम्स बिलासपुर में अब तक कुल 06 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई
No comments