Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

30 जून कोरोना रिपोर्ट / आज नए मरीज़ मिले 63 और 100 मरीज़ हुए डिस्चार्ज, रायपुर में सबसे ज़्यादा संक्रमित

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज दोपहर 53 कोरोना मरीजों की पुष्टि की थी। जिनम रायपुर में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या थी। आज के क...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज दोपहर 53 कोरोना मरीजों की पुष्टि की थी। जिनम रायपुर में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या थी। आज के कोरोना रिपोर्ट में 53 मरीजों के बाद 10 नए मरीजों कि पुष्टि की गई है। देखें पूरी रिपोर्ट -

विश्व में अब तक कुल 10021401 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 499913 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 566840 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 16893 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 160650 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2858 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 2250 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 595 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 63 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 49, सरगुजा के बलरामपुर से 03-03, कोरबा व कांकेर से 02, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा व बलौदाबाजार से 01-01 (पूर्व में जारी अपडेट बुलेटिन के 53 पॉजिटीव मरीजों की संख्या भी शामिल है)। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि 4 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी। दुर्ग से 21, बलौदाबाजार से 08, रायपुर से 05)

अब तक आई.आर.एल. रायपुर से कुल 7146 एवं सिम्स बिलासपुर से कुल 13 एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर से कुल 05 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।

No comments