रायपुर। प्रदेश के साथ साथ राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। कुछ दिन पहले खबर थी कि पुरानी बस्ती के थाना प्र...
- Advertisement -
रायपुर। प्रदेश के साथ साथ राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। कुछ दिन पहले खबर थी कि पुरानी बस्ती के थाना प्रभारी के रिश्तेदार कोरोना संक्रमित थे जिस वजह से उनके परिवार के साथ साथ पूरे थाने को संगरोध किया गया था।दरअसल 23 जून को रायपुर के पुरानी बस्ती के TI के पिता और सास-ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे। परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें खुद पुरानी बस्ती के टीआई कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, वहीं उनके परिवार से तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। इस तरह पुलिस अफसर के परिवार के कुल 7 सदस्य कोरोना का शिकार हो गये हैं।
आपको बता दें कि टीआई के सास ससुर कुछ दिन पहले ही बिहार से रायपुर आये थे। रायपुर में उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। इस खबर के बाद पूरे थाना को सील कर दिया गया था और एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया था।
No comments