जगदलपुर : अलनार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हेमकांत सेठिया ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। शाला के ...
- Advertisement -
जगदलपुर : अलनार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हेमकांत सेठिया ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। शाला के प्राचार्य श्री धनीराम सेठिया जी से मिली जानकारी के अनुसार उनके शाला के छात्र हेमकांत ने इस वर्ष परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए, और सभी विषयों का कुल 89.2 प्रतिशत रहा। बता दें कि छात्र हेमकांत सेठिया ने अन्य लगभग सभी विषयो में 80 और 90 के ऊपर ही अंक लाया है। अपने छात्र की इस उपलब्धि पर शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिकाए, कर्मचारी और प्राचार्य ने प्रसन्नता ज़ाहिर की, और हेमकांत की उज्जवल भविष्य की कामना की। बस्तर संभाग में इस तरह के और भी बच्चे होंगे, जिन्हे शायद प्रोत्साहन की कमी कि वजह से उस स्तर का मौका नहीं मिल पा रहा है, जितना उन्हें मिलना चाहिए।
शाला प्राचार्य से मिली जानकारी के अनुसार हेमकांत एक प्रतिभावान छात्र है, और स्कूल की ओर से विज्ञान प्रदर्शनियों और शालेय गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
No comments