रायपुर। प्रदेश में कई जिलों के एसपी के तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं राजधानी रायपुर के एसएसपी भी बदल दिए गये हैं। ...
रायपुर। प्रदेश में कई जिलों के एसपी के तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं राजधानी रायपुर के एसएसपी भी बदल दिए गये हैं। राजधानी के नए एसएसपी अजय यादव होंगे।
इसके साथ ही प्रशांत ठाकुर को दुर्ग की कमान सौंपी गई है। वहीं आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू एसीबी का चार्ज दिया गया है।
अजय यादव रायपुर के नए एसएसपी होंगे। वही रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख को उप महानिरीक्षक EOW ,ACB के जिम्मा सौपा गया है। इसके अलावा प्रशांत कुमार ठाकुर को दुर्ग एसपी का चार्ज दिया गया है। वही टीआर कोशामा को सरजुगा का एसपी बनााया गया है। इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार का नया एसपी बनाया गया है। रामकृष्ण साहू बलरामपुर एसपी,बालाजी सोमवार जशपुर एसपी ,सिद्धार्थ तिवारी कोंडागांव के एसपी बनाये गए।
13 आईपीएस समेत 15 पुलिस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में 7 जिलों के एसपी बदले गए है। वहीं अजय यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
No comments