Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विधायक मद से बकावंड के ग्राम जैबेल में बांटा गया आयुष काढ़ा और कोरोना किट

बस्तर कल दिनांक 26 जून को ग्राम जैबेल में जनपद पंचायत बकावण्ड एवं आयुष विभाग जगदलपुर के संयुक्त तत्वधान से आयुष काढा वितरण तथा मास्क साबुन ...

बस्तर कल दिनांक 26 जून को ग्राम जैबेल में जनपद पंचायत बकावण्ड एवं आयुष विभाग जगदलपुर के संयुक्त तत्वधान से आयुष काढा वितरण तथा मास्क साबुन किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम श्री लखेश्वर बघेल विधायक बस्तर अध्यक्ष बस्तर प्राधिकरण द्वारा प्रदन्त विधायक मद से किया गया।
विधायक मद से माननीय श्री लखेश्वर बघेल  जी ने आयुष काढ़ा तथा होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बा 30 का पुरे बस्तर विधान सभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री लखेश्वर बघेल के साथ-साथ एस.डी. एम. श्री  गोकुल रावटे, तहसीलदार  श्री आशीष कर्मा एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे.  आर. नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्बोधन करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे. आर. नेताम ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष काढ़ा एवं होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बा 30  के फायदे बताएं।
इस दौरान कोरोना  बचाव हेतु फेस मास्क 5 नग प्रति परिवार तथा आयुष काढा, आसेर्निक एल्बा 30, साबुन का किट वितरीत  किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉक्टर सरोज प्रतल हरे, डॉक्टर विनय मिश्रा, डॉक्टर क्षीर सागर पटेल, डॉक्टर योगेश शर्मा, डॉक्टर भीम सेन प्रधान, डॉक्टर लेखराम धुव्र, डॉ .बी. एल. धुव्र, डॉ. कंचन पोयम, डॉक्टर सुमन शर्मा के साथ-साथ कम्पाउंडर रुद्र नारायण पांडे, सुनील सेन, एम. एल. ठाकुर एवं आयुष विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम उदबोधन करते हुऐ विधायक महोदय माननीय श्री लखेश्वर बघेल जी ने आयुष काढ़ा के covid - 19 से बचाव हेतु महत्व  पर लोगों को  जानकारी प्रधान किए। माननीय विधायक श्री लखेश्वर बघेल  जी  अपने निवास में विगत 15 दिनों से लगातार आयुष काढ़ा का  सेवन करने के उपरांत आम जनता को उनके उपयोगिता एवं महत्व बताये।

No comments