Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर सांसद पहुंचे रामबुटी जलप्रपात वहां के अनावरत बहते शीतल जल को देख सांसद ने पिया झरने का पानी

रायपुर । लोह नगरी किरन्दुल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज ने बैलाडीला की पहाड़ियों के गर्भगृह से निकल रहे जलप्...


रायपुर। लोह नगरी किरन्दुल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज ने बैलाडीला की पहाड़ियों के गर्भगृह से निकल रहे जलप्रपात रामबुटी पहुंचे वहां की आलौकिक सुंदरता को देख तारीफ करने से अपने आप को रोक नही पाए। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने वहां बहते झरने का पानी अपनी अंजली से पीकर अपनी प्यास बुझाई। वहां उपस्थित नपा अध्यक्ष मृणाल राय से उन्हें जानकर अति आश्चर्य हुआ कि बिना विद्युत खर्च के पूरे किरन्दुल नगर को 365 दिन इसी जलप्रपात से पेयजल की सप्लाई की जाती है यहां का पानी किरन्दुल के साथ साथ आसपास के गांवों की भी प्यास बुझाता है। सांसद ने वहां पर कलकल बहते झरने के पास शिव मूर्ति गंगेश्वर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वही से बहते हुए पानी से राहगीरों की प्यास बुझाने के लिये पाइप लगाकर पानी रोड तक लगाया गया है सांसद ने गाड़ी में रखा मिनरल बॉटर न पीकर वहीं से पानी पिया और कहा कि बैलाडिला वासियों के लिये ये पानी पीना सौभाग्य की बात है क्योंकि अनेको जड़ीबूटियों से टकराते हुए बहता पानी पीने को मिलता है। सांसद दीपक बैज के इस सरल स्वभाव के देख सभी ने उनकी तारीफ की और कहा कि सांसद बनने के बाद भी वह जमीन से जुड़े है और दिखावा नही करते।

इस दौरान दंतेवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, न.पा.अध्यक्ष मृणाल राय, छविंद्र कर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, सकील रिजवी, तपन दास, राजेन्द्र, बबलू सिद्दिकी, पुष्पा साहू, मीरा तिवारी, संतोष रमैया, आर राजू, मीणा मंडावी, रतनी मंडावी, टंडन, गुड्डू सिद्दिकी, राजू कुंजन एवं जगदलपुर के जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति थी

No comments