रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज का कोरोना बुलेटिन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार प्रदेश में 65 नए मरीज़ मिले वहीं 42 मरीज़ को स्वस्थ्य होने के ...
- Advertisement -
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज का कोरोना बुलेटिन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार प्रदेश में 65 नए मरीज़ मिले वहीं 42 मरीज़ को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। बात करें राजधानी की तो रायपुर में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। राजधानी में आज 36 नए मरीज़ मिले।
रिपोर्ट पढ़े -
विश्व में अब तक कुल 12102328 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 551046 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 820916 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 22123 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 204932 (RTPCR 192085 + TrueNat - 12224 + Rapid Antigen Kit - 623 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3897 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3070 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 810 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 65 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 36, बस्तर से 09, बिलासपुर से 06, कोरिया से 04, सरगुजा 03, कोरबा व नारायणपुर से 02-02, कांकेर, धमतरी, दुर्ग से 01-01 । आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
रायपुर में कोरोना मरीज की संख्या 733 पहुंच गई है इसके अलावा 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, सीएम हाउस, लोधीपारा पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, ड्राइवर 112, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं. इन सभी की भर्ती कोविड अस्पताल में की जा रही है
No comments