रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 150 नए मरीज़ मिले वहीं 83 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज कि...
- Advertisement -
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 150 नए मरीज़ मिले वहीं 83 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। बात करे राजधानी की तो रायपुर कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। आज राजधानी में 96 नए मरीज़ मिले। विश्व में अब तक कुल 12322395 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 556335 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 849553 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 22674 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 209864 (RTPCR . 196671 + TrueNat 12531 + Rapid Antigen Kit - 662) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 4081 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3153 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्वार्ज किए गए तथा 909 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 150 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 98, जांजगीर-चांपा से 17, कांकेर से 09, सरगुजा से 05, बालोद, बिलासपुर, कोरिया, बस्तर, नारायणपुर से 03-03, धमतरी से 02, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, रायगढ़, बलरामपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक संख्या सुरक्षाबल के जवानों की है. जिसमें राजधानी से सटे तुलसी बाराडेरा में CRPF के 32 जवान संक्रमित मिले है. इसके अलावा आंरग में ITBP के 8 जवान पॉजिटिव मिले है.
साथ ही विदेश से लौटे 6 मरीज और कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से 6 पॉजिटिव मिले है. इसके अलावा जवान के परिजन भी संक्रमित है, जिनकी पहचान की जा रही है. आज मिले सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
विगत रात्रि 34 नए कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 10, बालोद से 05, रायपुर से 03, बलौदाबाजार से 02 |
आज जिला दुर्ग निवासी की कोविड के साथ सेप्टिक शॉक एवं अन्य बीमारियों की वजह से तथा रायपुर निवासी 41 वर्षीय की हृदयाघात Deep vein thrombosis covID pneumonia कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई है। मरीज डॉ. बी. आर अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर में उपचारार्था भर्ती था।
No comments