रायपुर। देर रात आज भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया बुलेटिन जारी किया गया है जिसके अनुसार अभी अभी प्रदेश में 124 नए कोरोना के मरीज़ मिले है। इ...
- Advertisement -
रायपुर। देर रात आज भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया बुलेटिन जारी किया गया है जिसके अनुसार अभी अभी प्रदेश में 124 नए कोरोना के मरीज़ मिले है। इन मरीजों को मिलाकर आज का आंकड़ा 429 पर पहुंच गया है। अभी-अभी कुल नए 124 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 38, बस्तर से 21, बीजापुर से 11, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से 09, रायगढ़ से 07, राजनांदगांव से 06 दुर्ग, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 04-04, बेमेतरा व बलौदाबाजार से 02-02, बालोद, कवर्धा, धमतरी, कोरबा, मुंगेली व कांकेर से 01-01| आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
No comments