रायपुर । खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी चौकी क्षेत्र में रावाभाटा स्थित इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में आज 4:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिसम...
- Advertisement -
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी चौकी क्षेत्र में रावाभाटा स्थित इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में आज 4:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 13 मजदूर झुलस गए तीन की हालत गंभीर बताई जाती है घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुनील सिंह हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे मामले की जांच शुरू की बंजारीचौकी प्रभारी के मुताबिक कंपनी में यह हादसा सुबह हुआ है जिस समय फर्निश में ढलाई का काम चल रहा था तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूट कर नीचे गिर गया जिससे माटी के आसपास चारों तरफ फैल गई और वहां काम करने वाले 13 मजदूर इसकी चपेट में आ गए घटना के बाद सभी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
No comments