रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार में कोई कमी नजर नहीं आ रही है | रोजाना प्रदेश के अलग अलग इलाकों से दर्जनों मरीज सामने आ रहे है | आ...
- Advertisement -
![]()
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार में कोई कमी नजर नहीं आ रही है | रोजाना प्रदेश के अलग अलग इलाकों से दर्जनों मरीज सामने आ रहे है | आज फिर राज्य में 255 नए मरीजों की पुष्टि हुई है | इन नए मरीजों के साथ अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुँच गया है | वहीं आज 147 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
विश्व में अब तक कुल 14765256 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 612054 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1238635 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 29861 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 268285 (RTPCR - 243393 + TrueNat - 17271 + Rapid Antigen Kit - 7621 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 6254 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 4377 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1847 मरीज सक्रिय हैं। •
आज के नए 255 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर 06, दुर्ग से 05, नारायणपुर व गरियाबंद से 04-04, कोरिया से 03, जशपुर से 02, बालोद धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा से बीजापुर से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज 28 वर्षीय भिलाई बी.एस.एफ. जवान जो कि पूर्व से ही निमोनिया व रेस्पेरेटरी स्ट्रेस होने के कारण डॉ. बी.आर. अम्बेडकर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, कालांतर कोरोना पॉजीटिव पाया गया। जिसकी दिनांक 23.07.2020 को मृत्यु हो गई।
बता दे कि रायपुर में अभी लॉकडाउन लगाया गया है आज इसका दूसरा दिन है | इसके बावजूद इतने अधिक संख्या में मरीजों के मिलने से लोग भी हैरत में है | राजधानी में रोजाना कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है | कल भी 100 के करीब मरीज मिले थे | जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,आज नए कोरोना मरीज सदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, गुड़गांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं।
No comments