रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 338 नए मरीज़ मिले हैं वहीं दूसरी ओर 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आप...
- Advertisement -
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 338 नए मरीज़ मिले हैं वहीं दूसरी ओर 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आपको बता दें कि आज प्रदेश में 2 लोगो की कोरोना से मौत हुई है। देखे पूरी रिपोर्ट -विश्व में अब तक कुल 15012731 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 619150 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1287945 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 30601 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 274660 (RTPCR - 247143 + TrueNat - 17972 + Rapid Antigen Kit. 9545 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 6731 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 4567 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2128 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 338 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 09-09, सूरजपुर से 08, जांजगीर-चांपा 06, जशपुर से 03, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि दुर्ग जिले से कुल नए 08 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।
छ.ग. प्रांत के विभिन्न जिलों के पूर्व में भेजे गए सैम्पल्स जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, उन 15 पॉजीटिव मरीजों की जानकारी आज बुलेटिन में शामिल की गई है। (बलौदाबाजार से 05, बालोद, रायपुर व धमतरी से 03-03, बेमेतरा से 01)।
उल्लेखनीय है कि समस्त धनात्मक प्रकरणों पर कोरोना नियंत्रण एवं उपचार संबंधी गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व से ही आरंभ की जा चुकी है।
जिला बलौदाबाजार निवासी 30 वर्षीय महिला को डॉ. बी. आर अम्बेडकर हॉस्पीटल में दिनांक 14.07.2020 को फीवर, कफ एवं ब्रेथलेसनेस होने की वजह से भर्ती किया गया था। कालांतर में कोरोना पॉजीटिव भी पाई गई, जिनकी आज दिनांक 24.07.2020 को सेप्टिक शॉक, एक्यूट किडनी इंजरी, कोविड निमोनिया व यूरोसेप्सिस होने के कारण मृत्यु हो गई।
सड्डू रायपुर निवासी 33 वर्षीय पुरूष जो कि कन्वलसिव डिसआर्डर, नेक्रो पेनक्रियेटाईटिस तथा क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित रहे जो कि उपचारार्थ एम्स में दिनांक 13.07.2020 से भर्ती थे, दिनांक 15.07.2020 जुलाई को कोविड पॉजीटिव पाए गए थे, आज प्रातः रक्त स्त्राव (पररेक्टल) अधिक होने पर श्वसन व हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से मृत्यु हो गई ।
No comments