Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

26 जुलाई कोरोना रिपोर्ट / प्रदेश में मिले 305 नए संक्रमित, 4 मरीजों की हुई मौत, वहीं 261 हुए डिस्चार्ज देखे रिपोर्ट

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। आज 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई।  राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है। देखे पूरा रिपोर्ट -

विश्व में अब तक कुल 15581009 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 635173 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1385522 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 32063 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 286291 (RTPCR 253972 + TrueNat - 19025 + Rapid Antigen Kit - 13294 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 7489 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2502 मरीज सक्रिय हैं। 

आज के नए 305 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 05, मुंगेली, सूरजपुर व कबीरधाम से 02-02, बालोद, बेमेतरा महासमुंद, सरगुजा, कोरिया व दंतेवाड़ा से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि जांजगीर-चांपा जिले से कुल नए 02 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।

जिला रायपुर से नयापारा निवासी 46 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ व Pemphigus Vulgaris से पीड़ित थी, जिसकी दिनांक 24.7.2020 को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर हॉस्पिटल, रायपुर में मृत्यु हो गई, कालांतर में मरीज कोरोना पॉजीटिव भी पाई गई थी। 

आज जिला बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ निवासी 38 वर्षीय महिला को 14 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर में पेशाब में तकलीफ तथा सांस में कठिनाई के कारण निजी चिकित्सक द्वारा रायपुर रिफर किया गया था, जिसकी दिनाक 24 जुलाई को मेकाहारा में मृत्यु हो गई। कालांतर में मरीज कोरोना पॉजीटिव भी पाई गई। 

जिला सूरजपुर से 20 वर्षीय युवक की सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मृत्यु हो गई, युवक आज बेहोशी की स्थिति में अन्य राज्य से सी.एच.सी. बिहारपुर, जिला सूरजपुर छ.ग. लाया गया था, यूवक पूर्व से ही बुखार सर्दी, कफ व खांसी से पीड़ित था। मरीज कालांतर में कोरोना पॉजीटिव पाया गया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में शिफ्टींग के दौरान रास्ते में मरीज की मृत्यु हो गई।

जिला दुर्ग 72 वर्षीय निवासी को सांस लेने में तकलीफ, कफ, बुखार व Soriasis से पीड़ित था, जिसकी दिनांक 25.07.2020 को सेक्टर 9, अस्पताल भिलाई में मृत्यु हो गई, मरीज कालांतर में कोरोना पॉजीटिव भी पाया गया।

No comments