रायपुर। अभी अभी प्रदेश में मिले 27 नए मरीज़ वही आज का कुल आंकड़ा 242 पहुच गया। आज कुल डिस्चार्ज अभी के आंकड़ों के साथ 61 हुए। प्रदेश में अब तक ...
- Advertisement -
रायपुर। अभी अभी प्रदेश में मिले 27 नए मरीज़ वही आज का कुल आंकड़ा 242 पहुच गया। आज कुल डिस्चार्ज अभी के आंकड़ों के साथ 61 हुए। प्रदेश में अब तक कुल 5003 मरीज़ की पुष्टि की गई है। अभी मिले मरीज़ों में राजधानी से 21, महासमुंद से 4, राजनांदगांव से 2 मरीज़ है।
वहीं कल छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक बड़े कांग्रेसी नेता का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज भाजपा में राजधानी रायपुर के बेहद सक्रिय और कद्दावर नेता गौरीशंकर श्रीवास का देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है।
जैसे ही रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की जानकारी गौरीशंकर श्रीवास को मिली तो उन्होंने तुरंत अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट कर सभी को जानकारी देते हुए अपनी सुपुत्री के लिए भावुक होकर लिखा कि :
“कोविड 19 की रिपोर्ट मेरी पाजेटिव आयी है! एम्स मे मेरा ईलाज चलेगा ! ईश्वर ने चाहा तो जल्द आप सबके बीच आऊंगा
(मिस यू बेटी सानवी लव यू)”
No comments