Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

27 जुलाई कोरोना रिपोर्ट / प्रदेश में आज 245 संक्रमित की हुई पुष्टि, 02 मौत तथा 228 हुए डिस्चार्ज, आज 16 जिलों में मिले मरीज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या आज भी बढ़ी हुई है, जहां आज 245 नए मरीज़ मिले वहीं 02 की मौत हुई। आज 228 मरीजों को डिस्चार्ज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या आज भी बढ़ी हुई है, जहां आज 245 नए मरीज़ मिले वहीं 02 की मौत हुई। आज 228 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 
विश्व में अब तक कुल 15785641 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 640016 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1435453 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 32771 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 292627 (RTPCR -

256915 + TrueNat - 19481 + Rapid Antigen Kit - 16231) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 7863 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 5172 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2646 मरीज सक्रिय हैं।

आज के नए 245 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 88, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 05, बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बस्तर व कांकेर से 02-02, रायगढ़, बालोद व सरगुजा से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि रायगढ़ जिले से कुल नए 05 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी। 

शदानी दरबार रायपुर से 50 वर्षीय पुरूष को 25.07.2020 को शाम 04:06 पर मृत अवस्था में एम्स में लाया गया था, मृतक का कोविड टेस्ट हेतु सैम्पल लिया गया जो कालांतर में मृत्यु उपरांत पॉजीटिव पाया गया।

जिला बिलासपुर मस्तूरी निवासी 35 वर्षीय महिला जो कि बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थी, दिनांक 25.07.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती की गई थी, जो कि एच.सी.वी., एच.आई.व्ही. तथा क्रिप्टोकॉकस लिम्फ एडिनोसिस से पीड़ित थी, कालांतर में इनका कोविड सैंपल भी पॉजीटिव पाया गया। दिनांक 25.07.2020 को ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती उक्त मरीज की मृत्यु हो गई।

No comments