रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज की ताजा कोरोना बुलेटिन जारी की है जिसके अनुसार आज प्रदेश में 40 नए मरीज़ सामने आए हैं वहीं 52 मरीजों को स्वस्थ...
- Advertisement -
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज की ताजा कोरोना बुलेटिन जारी की है जिसके अनुसार आज प्रदेश में 40 नए मरीज़ सामने आए हैं वहीं 52 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।
विश्व में अब तक कुल 10533779 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 512842 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 625544 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 18213 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 177554 (RTPCR - 169541 + TrueNat - 8013) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3065 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2414 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 637 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 40 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला कांकेर से 08, रायपुर से 07, बिलासपुर व बलरामपुर से 06-08, दंतेवाड़ा से 05 जगदलपुर व नारायणपुर से 03-03, राजनांदगांव से 02| आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि के 12 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी।
(रायगढ़ व राजनांदगांव से 05-05, दुर्ग व कबीरधाम से 01-01)
No comments