रायपुर । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 39 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे रायपुर से 30 और दुर्ग से 9 मरीज शामिल है. बता दें कि पिछ...
आज तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। तीनों मृतक राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं, तीनों कोरोना के साथ अन्य बीमारी से पीड़ित थे। अब रायपुर में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।
1. जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर निवासी दस साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित हो गई थी। जिसे 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया।
2. दूसरी मौत इदगाहभाटा निवासी वकील व कांग्रेस नेता है, जो कोरोना से पहले अन्य बीमारी से पीड़ित थे, साथ ही उसका ह्द्य का आकार बढ़ गया था। एम्स में 18 जुलाई को भर्ती किया था, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
3. रामकुंड निवासी 52 वर्षीय महिला में कोरोना लक्षण दिखने के बाद 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. 23 को इलाज के दौरान मौत हुई। मौत के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये महिला भी पहले अन्य बीमारी की शिकार थी।
अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 39 हो गई है, जिसमें सिर्फ कोरोना संक्रमण से मरने वालों कीं संख्या-11 है और कोरोना के साथ अन्य बीमारी के साथ 28 लोगों मौत हो चुकी है। इसकी राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर ने पुष्टि की है।
No comments