Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

5 जुलाई कोरोना रिपोर्ट / आज प्रदेश में मिले 46 नए मरीज़, राजधानी 15, कोरबा 11 तथा डिस्चार्ज 52

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा दैनिक कोरोना बुलेटिन जारी किया गया है। जिसके अनुसार  विश्व में अब तक कुल 10922324 व्यक्...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा दैनिक कोरोना बुलेटिन जारी किया गया है। जिसके अनुसार 

विश्व में अब तक कुल 10922324 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 523011 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 673165 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 19268 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 182636 (RTPCR - 173830 + TrueNat - 8806) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3207 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2578 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 615 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 46 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 15, कोरबा से 11, कोरिया से 06, बिलासपुर से 05, सरगुजा से 04, जांजगीर-चांपा से 03, रायगढ़ से 02 आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आज कुल 52 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।

No comments