रायपुर। देश के साथ साथ राज्य में अनेक ऐसे योजनाएं चलाई जा रही है जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ाया जा सके इनमें से ही एक नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स...
- Advertisement -
रायपुर। देश के साथ साथ राज्य में अनेक ऐसे योजनाएं चलाई जा रही है जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ाया जा सके इनमें से ही एक नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप एक केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप योजना है। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यान्वित किया गया है।
यह सब जान कर के खुशी होती है कि छात्रों को इतनी सुविधाएं उपलब्ध हैं, मगर आपको बता दे कवर्धा में पिछले 6 साल पहले हुए इस स्कॉलरशिप के लिए कराए गए परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को आज तक 1 रुपया भी नहीं मिला।
बात है पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र कवर्धा की, जहां 2014 में करपात्री स्कूल में आयोजित परीक्षा में 8वी कक्षा के छात्र तोकेश्वर कोष्ले जो इस परीक्षा मै उत्तीर्ण भी हुए तथा सूची में उनका नाम भी आया, 6 वर्षों से अपने स्कॉलरशिप के लिए भटक रहे टोकेश्वर से सरकारी अधिकारी अब तक बस सब्र रखने को कहते आए है।
तोकेश्वर पिपरिया नगर के SC वर्ग के गरीब परिवार से हैं, इनके पिता मजदूरी करके जीवन चला रहे है, ऐसे में तोकेश्वर और उनके परिवार को इस योजना से मदद की उम्मीद थी। तोकेश्वर ने THE अख़बार की टीम से अपने निवेदन को सरकार तक पहुँचाने की मदद मांगी है।
माननीय मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़
सर जी मेरा नाम tokeshwar koshle है और मै नगर पंचायत पिपरिया में रहता हूं सर जी जब मै कक्षा 8 वी में पढ़ता था तब मैंने राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा NMMS 2014-15 में एग्जाम दिलाया था यह एग्जाम करपात्री स्कूल कवर्धा में हुआ था और इस परीक्षा में अगर कोई विद्यार्थी पास होगा तो उसे 500 रू प्रतिमाह 4 साल तक मिलेगा कहा गया था और इस परीक्षा में मै पास भी हो गया था लेकिन 5 से 6 साल हो गए है मुझे अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है deo ऑफिस कवर्धा जाते है तो वहा के अधिकारीगण कहते है कि आपका नाम वेब पोर्टल में अपलोड है लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के संचालक के द्वारा पैसा आपके खाते में भेजा जाएगा कहते है लेकिन कब मिलेगा ये नहीं बताते हैं।
अब महोदय जी मै आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे मेरा हक दिलवाने की कृपा करे इसके लिए मै आपका आभारी रहूंगा सर जी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments