रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, सोमवार को 92 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस...
- Advertisement -
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, सोमवार को 92 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैछत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 185399 (RTPCR. 176233+TrueNat-9166) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3305 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2644 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 647 मरीज सक्रिय हैं.
आज मिले संक्रमितों की संख्या जिला के अनुसार इस प्रकार है।
जिला राजनांदगांव से 21,
रायपुर से 18,
जगदलपुर से 17,
बलौदाबाजार से 8,
बिलासपुर से 7,
सूरजपुर से 6,
जांजगीर-चांपा से 5,
बेमेतरा से 3,
दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर से 1-1 मरीज मिले हैं.
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है.
वहीं रविवार रात को कुल 6 (कोरबा से 3, बिलासपुर से 2, रायपुर से 1) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी.
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों में लाभांडी से 2 हेस्थ केयर वर्कर, पीएचक्यू से 1 कर्मचारी और 3 आरक्षक है. एक आरक्षक की पत्नी जगदलपुर में डॉक्टर है. इसके अलावा 2 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 3 इंटरनेशल ट्रेवल और 1 रियलस्टेड पगारिया कॉम्पलेक्श में काम करने वाला ब्रोकर है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
No comments