Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

धमतरी / एक ही थाने के 6 पुलिस कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, थाना हुआ सील

यह भी पढ़ें -

धमतरी । जिले के मगरलोड थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार और सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट आने ...

धमतरी। जिले के मगरलोड थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार और सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इसके साथ ही मगरलोड थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। एक साथ 6 पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अब लोगों में चिंता का माहौल बन रहा है। जिले में अब कोरोना पैर पसारने लगा है, इसलिए सावधानी जरूरी है।


13 जुलाई को आई रिपोर्ट में धमतरी जिले के सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं। इनमें से छह संक्रमित मरीज मगरलोड थाना के हैं, जबकि एक मरीज नगरी ब्लाक के ग्राम मोदे के बुजुर्ग हैं। मगरलोड के टीआई समेत छह पुलिसकर्मियों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। संक्रमितों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।

एक दिन पहले 12 जुलाई को इसी थाने में पदस्थ एक आरक्षक और नगर सैनिक भी कोरोना पाजीटिव पाए गए थे। उसके बाद से मगरलोड थाना को सील कर दिया गया है। थाने का कामकाज अब बड़ी करेली पुलिस चौकी से संचालित हो रहा है। 

No comments