रायपुर। अभी कुछ ही समय पहले हमने आपको जानकारी दी थी प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी अभी दैन...
- Advertisement -
रायपुर। अभी कुछ ही समय पहले हमने आपको जानकारी दी थी प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी अभी दैनिक कोरोना बुलेटिन जारी किया गया है जिसके अनुसार प्रदेश में 99 नए मरीज़ मिले है और 84 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। विश्व में अब तक कुल 11327790 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 532340 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 719665 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 20160 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 189038 (RTPCR - 179374 + TrueNat - 9664) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3415 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2728 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 873 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 99 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 46, जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 09, कांकेर से 07, नारायणपुर से 06, रायगढ़ से 05, बलौदाबाजार से 03, बीजापुर से 02, राजनांदगांव व बेमेतरा से 01-01| आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
संक्रमित मिले मरीजों के इलाकों के बारे में जानकारी के लिए पढ़े - राजधानी में मिले बड़ी तादाद में मरीज़ जानें इलाका
विगत रात्रि कुल 11 (गरियाबंद से 06, दुर्ग व दंतेवाड़ा से 02-02, कांकेर से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी।
No comments