Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दुर्ग / चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में तैयार हुआ 750 बेड का कोविड अस्पताल, पहले ही दिन 16 मरीज़ भर्ती

दुर्ग। कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में जल्द ही कोरोना से संक्रमित बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा...

दुर्ग। कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में जल्द ही कोरोना से संक्रमित बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। 



कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सोमवार को मेडिकल कालेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। वे लगभग तीन घंटे सेंटर में रहे। अधिकारियों ने वार्ड में वेंटीलेशन की सुविधा से लेकर खिड़की, दरवाजे, टायलेट और बेड की व्यवस्था का जायजा लिया। सीएचएमओ ने बताया कि 750 बेड की क्षमता इस सेंटर की होगी। जल्द ही इसे तैयार किया जाएगा।

सोमवार को दिन भर में कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। 13 लोग रैपिड एंटीजन के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए। इनमें सेक्टर 8 का एक व्यक्ति, एक महिला वार्ड क्रमांक 33 , एक व्यक्ति रिसाली से, एक महिला एम जी नगर वार्ड क्रमांक 22 से, एक व्यक्ति कुम्हारी वार्ड क्रमांक 8 से शेष सभी पॉजिटिव इंडस्ट्रियल एरिया में पाए गए। आरटी पीसीआर से एक महिला मंगलम क्वारैंटाइन सेंटर से मिली। एक युवक चरोदा से एवं एक व्यक्ति सेक्टर 10 भिलाई से संक्रमित पाया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। जिन जगहों से मरीज मिले उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

No comments