रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी मच गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पह...
- Advertisement -
रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी मच गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा हैं, जिसकी तलाश मंदिर हसौद पुलिस कर रही है। घटना मंदिर हसौद के खामरिया गाँव की है। बताया जा रहा हैं कि आज दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गये।
आपको बता दे कि मृतकों की पहचान परमानंद निषाद उम्र 55 वर्ष व उल्लाश वर्मा उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी है, पुलिस ने बताया कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी हत्यारे की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक एक-दूसरे के पड़ोसी है व इस पूरे मामले में किसी पुराने विवाद के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
No comments