Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अंबिकापुर / ज़िले में होगा पूर्ण तालाबंदी, टीएस बाबा ने कहा लापरवाही नहीं चलेगी, फिर शुरू होंगे चेकपोस्ट

अंबिकापुर।  सरगुजा खासकर अंबिकापुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके बावजूद लोग लापरवाह रवैय्या अपना रहे हैं। इसे देखत...

अंबिकापुर। सरगुजा खासकर अंबिकापुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके बावजूद लोग लापरवाह रवैय्या अपना रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आज अंबिकापुर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बंध में पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई।

इसमें जिले में कोरोना के संक्रमण के रोकथाम तथा नियंत्रण के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिले के बॉर्डर पर फिर से पुलिस का कड़ा पहरा बैठाने तथा अगले सप्ताह मंगलवार व बुधवार को 2 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन करने पर विचार-विमर्श किया गया।


स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिले के प्रवेश मार्ग पर स्थित अंतर जिला चेक पोस्टों को पुन: सक्रिय कर पुलिस की तैनाती करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इन चेक पोस्टों पर जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों को थर्मल स्कैनर से जांच की जाए तथा मास्क की अनिवार्यता पर कड़ाई की जाए। इसके साथ ही गांव में भी मुनादी कराएं कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रुपए जुर्माना लिया जाएगा।

ऑटो में भारी संख्या में मजदूरों के आने से कोविड-19 के संक्रमण के साथ ही दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए आटो से अम्बिकापुर आने वाले मजदूरों को साइकिल या बाइक से आने के लिए पुलिस को समझाइश देने कहा गया।


दो दिन पूर्ण लॉकडाउन  की तैयारी
बैठक में नगर निगम क्षेत्र अम्बिकापुर में सप्ताह में दो दिन आगामी मंगलवार एवं बुधवार को पूर्ण लॉकडाउन करने तथा लाकडाउन में मेडिकल, दूध, फल, राशन दुकान को छोडक़र अन्य दुकान बंद करने पर विचार-विमर्श किया गया।

लॉकडाउन के संबंध में आमजन को सूचित करने के लिए नगर निगम द्वारा माइक रिक्शे से मुनादी कराने कहा गया। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे से 5 बजे तक लागू कफ्र्यू के सम्बंध में भी आमजनों को सूचित करने कहा गया।

No comments