Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राजनीति / कवासी लखमा ने रमन सिंह पर लगाया आरोप, कहा भ्रष्टाचार कर बहुत माल कमाया है

यह भी पढ़ें -

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रमन सिंह की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है।


कवासी लखमा ने शनिवार को कहा, जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे और केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी तो बस्तर के हर जिले को विशेष योजना के तहत 30-30 करोड़ रुपए मिलते थे। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे छोटे जिलों को भी हर साल 30 करोड़ की रकम मिलती थी। लखमा ने कहा, इसमें रमन सिंह ने भ्रष्टाचार कर बहुत माल कमाया है।

उस आदिवासी एरिया में दिल्ली से जो पैसा आता था, वह कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के हाथ में था। लखमा ने कहा, मेरी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग है कि वे रमन सिंह की संपत्तियों की जांच कराएं। लखमा ने सवाल उठाया, रमन सिंह के पास ऐसी कौन सी फैक्ट्री थी। उनके पास इतना पैसा कहां से आया। इस मामले में पिछले दिनों एक कांग्रेस नेता ने ईओडब्ल्यू में शिकायत भी की है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है।

No comments