रायपुर। रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। इसी क्रम में रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक-2 में भी कोरोना संक्...
- Advertisement -
रायपुर। रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। इसी क्रम में रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक-2 में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जोन कार्यालय को सील कर दिया गया है।
शहीद स्मारक स्कूल परिसर में संचालित नगर निगम के जोन कमिश्नर का ऑफिस। जोन-2 में स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है। डोर-टू-डोर यूजर चार्ज वसूली के दौरान ही यहां किसी संक्रमित के पहुंचने और इसके बाद अन्य लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे दफ्तर को सेनेटाइज किया गया है।
ज्ञात हो कि इन दिनों राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से चढ़ता जा रहा है। इसके पहले भी शहर के कई थानों में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद थानों को भी सील करने की कार्यवाही हो चुकी है। अब नगर निगम के जोन कार्यालयों में भी कोरोना संक्रमितों के पहुंचने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए शहर में दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया है, लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी है।
No comments