Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रायपुर / रायपुर के ये 2 इलाक़े है कंटेनमेंट जोन, देखे कहीं आपके नजदीक का इलाका तो नहीं

यह भी पढ़ें -

रायपुर । नए कोरोना मरीजों के मिलने से राजधानी के इन इलाको को टेंेेेे कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है तिल्दा अंतर्गत आईटीबीपी रे...


रायपुर। नए कोरोना मरीजों के मिलने से राजधानी के इन इलाको को टेंेेेे कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है

तिल्दा अंतर्गत आईटीबीपी रेसिडेंशियल क्वार्टर में 8 और आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर में 6 पॉजिटिव मिलने पर दोनों इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 


तिल्दा अंतर्गत आईटीबीपी रेसिडेंशियल क्वार्टर ग्राम-मुड़पार में अपर कलेक्टर की ओर से पश्चिम और दक्षिण में खेत खलिहान, उत्तर में खुला मैदान, और पूर्व में ग्राम मांठ से ग्राम असौन्दा मार्ग तक को कन्टेनमेंट जोन की परिसीमा निर्धारित किया गया है। 

वहीं आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती में अपर कलेक्टर ने पश्चिम में रामजी दिवान का मकान और लक्ष्मण नायक का मकान, उत्तर में सीता राम ध्रुव का मकान, दक्षिण में खेलावन दिवान का मकान और पूर्व में बंद है,को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।

इस कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास के लिए केवल एक द्वार होगा। जोन में तैनात पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत:रहेंगें बंद।

No comments