जगदलपुर : तोकापाल विकासखंड के संकुल रायकोट एवं छापर भानपुरी में रेडियो कनेक्टिविटी के अंतर्गत लाउडस्पीकर से शिक्षा देने की पहल आज की गई। इस...
- Advertisement -
जगदलपुर : तोकापाल विकासखंड के संकुल रायकोट एवं छापर भानपुरी में रेडियो कनेक्टिविटी के अंतर्गत लाउडस्पीकर से शिक्षा देने की पहल आज की गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रायकोट के सरपंच श्री नारायण बघेल तथा रायकोट 2 के सरपंच शांताराम पालक तथा जन भागीदारी के सदस्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तहसीलदार दीपिका देहारी तथा नायब तहसीलदार राहुल गुप्ता तोकापाल भी उपस्थिति रहे।
इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए खंड स्रोत समन्वयक अजय शर्मा ने अवगत कराया कि कोविड-19 के कारण हमारी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है, जिसके फलस्वरूप बच्चों के अध्यापन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। ऐसी स्थिति में विकासखंड में 183 मोहल्ला क्लास संचालित है, जिसमें वॉलिंटियर के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इसी मोहल्ला क्लास में सीख कार्यक्रम के माध्यम से भी बच्चों को छोटे-छोटे वीडियो दिखाए जा रहे हैं, जिसका लाभ बच्चों को हो रहा है।
इन सभी कार्यक्रम का संचालन बेहतर तरीके से विकास खंड में हो रहा है, मोहल्ला क्लास को अत्यधिक रोचक बनाने हेतु रेडियो कनेक्टिविटी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, जिसमें विषय शिक्षक शैक्षिक जानकारी पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को दे रहे हैं। इस रेडियो कनेक्टिविटी कार्यक्रम से बच्चों एवं पलकों में बहुत ही हर्ष है इस कार्यक्रम में बच्चों को सुबह शाम शिक्षा दी जाती है। साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा अत्यधिक भीड़ नहीं होने दिया जा रहा है। सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करवाया जा रहा है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी संकुल शैक्षिक समन्वयक दामोदर ठाकुर ने दी उन्होंने अवगत कराया की प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तथा शाम को 4:00 से 6:00 बजे रेडियो कनेक्टिविटी के माध्यम से शिक्षा हमारे शिक्षक द्वारा दी जाएगी सभी शिक्षक इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना संपूर्ण योगदान देने हेतु शपथ ली है।
कार्यक्रम में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम प्राचार्य जया इसाक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकोट उपस्थित रहे साथ ही संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं है इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे इसी तरह यह कार्यक्रम छापर भानपुरी में 16 जुलाई को प्रारंभ किया गया जिसमें छापर भानपुरी के सरपंच जनसमुदाय पालक उपस्थित रहे कार्यक्रम के संबंध में संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री कामलू मैं जानकारी दी कार्यक्रम के अंतर्गत 4 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं लाउडस्पीकर के समीप मकान चबूतरा आदि में बैठ कर बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है इस तरह हमारे विकासखंड में पढ़ाई तुमर द्वार सीख मोहल्ला क्लास रेडियो कनेक्टिविटी कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वॉलिंटियर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है निस्वार्थ सेवा वॉलिंटियर दे रहे हैं जिसकी प्रशंसा ग्रामवासी खुले मन से कर रहे हैं कार्यक्रम में संपर्क दीदी कीट का प्रयोग किया जा रहा है
No comments