Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोरबा / अफसर के खिलाफ पंचनामा बनाकर छत्तीसगढ़ का सिंघम बना वन रक्षक, देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें -

कोरबा । जिले के बाकीमोंगरा इलाके में अवैध बांस की कटाई हो रही थी। जिसका आरोप वनरक्षक ने अपने ही रेंजर पर लगाया है। यहीं नहीं बल्कि मौके पर प...

कोरबा। जिले के बाकीमोंगरा इलाके में अवैध बांस की कटाई हो रही थी। जिसका आरोप वनरक्षक ने अपने ही रेंजर पर लगाया है। यहीं नहीं बल्कि मौके पर पहुंच कर वनरक्षक ने अफसर के खिलाफ पंचनामा भी बनाया। वनरक्षक ने कटघोरा रेंजर मृत्युंजय शर्मा पर कार्रवाई की अनुशंसा भी की। रेंजर, वनकर्मी समेत 11 मजदूरों पर कार्रवाई करने की बात कही है।



दरअसल, कटघोरा क्षेत्र में बांकीमोंगरा के हल्दीबाड़ी में बांस बाड़ी है। यहां परिसर रक्षक के पद पर बीट गार्ड शेखर सिंह रात्रे कार्यरत है। दो दिन पहले बीट गार्ड शेखर विभागीय कार्य से मरवाही गया हुआ था। वो शुक्रवार को लौटा तो देखा कि परिसर में लगे बालों की कटाई कर दी गई है। इस पर उसने वहां काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने कटघोरा के परिसर रक्षक रामकुमार यादव के कहने पर बांस की कटाई करना बताया।

No comments