जगदलपुर : रेत उत्खनन का कार्य इस समय नियामतः बंद है, उसके बाद भी कुछ बड़े सप्लायर्स के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। सि...
- Advertisement -
जगदलपुर: रेत उत्खनन का कार्य इस समय नियामतः बंद है, उसके बाद भी कुछ बड़े सप्लायर्स के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। सिलकझोड़ी, तुरांगुर, आंजार, मांदर और लाला गुड़ा यहां स्थित रेत विकासखंड बास्तानार और लोहण्डीगुड़ा के पसंदीदा रेत तस्करी के केंद्र हैं। पिछले कुछ समय से तस्कर बुरी तरह से नदियों और नालों से मनाही के बावजूद खनन कर रहे हैं। विकासखंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की चुप्पी में कहीं ना कहीं उनकी शह दिए जाने की बात को नहीं नकारा जा सकता।
पर्यावरणीय दृष्टि से देखें तो अवैध खनन से हम प्रकृति का शोषण कर रहें हैं। मगर कुछ पैसों के लालच में लोग पर्यावरण से ऐसा खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका खामियाजा बस्तर के लोगों, खासकर किसानों को भुगतना पड़ सकता है।
बस्तर में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया हा रहा है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट और वीडियो रिपोर्ट बहुत जल्द प्रकाशित की जाएगी।
No comments