रायपुर । राजधानी में कोरोना के मरीज़ हर जगह से सामने आ रहे है वहीं आज 2 व्यस्ततम इलाको से नए मरीज़ मिले है। इसी कड़ी में आज सुबह रायपुर में द...
- Advertisement -
रायपुर। राजधानी में कोरोना के मरीज़ हर जगह से सामने आ रहे है वहीं आज 2 व्यस्ततम इलाको से नए मरीज़ मिले है। इसी कड़ी में आज सुबह रायपुर में दो नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमितो एक गुढ़ियारी विकासनगर और हीरापुर रिंग-रोड नंबर का निवासी है। बताया जा रहा की दो संक्रमितो का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जिनकी अभी भर्ती प्रक्रिया जारी है। रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा रहा है।
वहीं एक बड़ी खबर आ रही है की डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल से कोरोना का मरीज फरार हो गया। बताया जा रहा है की नया रायपुर में किसी संस्थान में कुक का काम करता है और वह जगदलपुर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार युवक की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी जिसके कारण परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम को पॉजिटिव आई थी। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित पेशेंट सुबह करीब 4 बजे फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये युवक अस्पताल से भाग कर नया रायपुर जा पहुंचा और वहां जाकर जोरदार हंगामा कर रहा था। जांच का विषय तो यह है, की आखिर किस लापरवाही का फायदा उठाकर संक्रमित मरीज अस्पताल से भाग निकला।
आपको बता दें की संक्रमित मरीज जदगलपुर निवासी बताया जा रहा है। मरीज 4 दिन पहले डीकेएस में आया था। उसमें कुछ लक्षण दिखने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसके बाद रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीज को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मौका पाकर वह फरार हो गया और नया रायपुर जाकर हंगामा करने लगा।
No comments