रायपुर । राजधानी में नगर निगम की अलग अलग टीमों ने शहर में तालाबंदी के नियम तोड़ने पर छापा मार कार्यवाही की तथा जुर्माना भी लगाया। ...
- Advertisement -
रायपुर। राजधानी में नगर निगम की अलग अलग टीमों ने शहर में तालाबंदी के नियम तोड़ने पर छापा मार कार्यवाही की तथा जुर्माना भी लगाया।
नगर निगम की सभी 10 जोनो की टीमो ने अपने -अपने जोन क्षेत्र में जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार को कारगर तरीके से रोकने संबंधित क्षेत्र को सीएसपी एवं उनकी टीम के साथ मिलकर जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अभियान चलाया। सभी प्रमुख स्थानों में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम की टीमो में फ्लैग मार्च किया एवं जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु नोवल कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए लॉकडाउन नियमो का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करने हेतु सार्वजनिक मुनादी कर बार -बार लोगो को जानकारी देकर उनका स्वास्थ्य हितार्थ आव्हान किया।
जोन 2 ने देवेन्द्र नगर सेक्टर 2 में जोन कमिश्रर श्री आरके डोंगरे के नेतृत्व में लॉकडाउन नियम तोड़कर बिना अनुमति दुकान खोलने पर दुकान को तत्काल बंद करवाया, ताला लगाकर सीलबंद करने सहित संबंधित दुकान संचालक सैंडविच जंक्शन पर जुर्माना किया। पहाडी चौक के पास संचालक अम्बर केसरवानी की दुकान को बिना अनुमति लॉकडाउन नियम तोडने पर ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया। मिलन थाली नामक दुकान को जोन 2 की टीम ने स्टेशन रोड में बिना अनुमति खुलने एवं लॉकडाउन नियम तोडने के कारण तत्काल बंद करके ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की। शांति नगर में फिजा ब्यूटी पार्लर नामक दुकान को बिना अनुमति खोले जाने पर निगम ने पुलिस की टीम के साथ बंद करवाया।
जोन 4 की टीम ने जोन कमिश्रर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम के साथ बाल गोपाल हॉस्पिटल के सामने राजा रेस्टोरेंट एवं केनाल लिंकिंग रोड़ स्थित एसीबी कार्यालय के सामने नेचुरल आईसक्रीम पार्लर को बिना अनुमति खोले जाने लॉकडाउन नियम को उल्लंघन करने पर ताला लगाकर सीलबंद किया गया।
जोन 8 क्षेत्र में भी लॉकडाउन नियम तोडने एवं बिना अनुमति दुकान खोले जाने पर उसे जोन कमिश्रर के नेतृत्व में तत्काल बंद करके ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया।
No comments