Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

परपा थानांतर्गत क्षेत्र में जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, पुलिस की मुस्तैदी से स्थानीय लोग खुश

जगदलपुर : मुखबिर से सूचना मिला की थाना परपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चितापदर एवं कुरंदी बीच जंगल में कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रह...

जगदलपुर : मुखबिर से सूचना मिला की थाना परपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चितापदर एवं कुरंदी बीच जंगल में कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इसकी जानकारी मिलने के तत्काल बाद, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन से अवगत कराया गया,

 जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महोदय जी संजय महादेवा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक बुधराम नाग के नेतृत्व में थाना परपा से विषेश टीम संयुक्त रूप से गठीत कर पार्टी लेकर रवाना हुए एवं मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुच कर बताये गये स्थान को घेराबंदी किया। घेराबंदी के दौरान ताश खेलने वाले कुछ लोग पुलिस पार्टी को देख कर फरार हो गए, किन्तु पुलिस ने मौके से ग्यारह व्यक्ति 
(01) अजय यादव पिता सुरेश यादव उम्र 28 साल जाति अहिर निवासी लालबाग जगदलपुर 
(02) वेदप्रकाश पिता घासीराम कश्यप उम्र 28 साल जाति महार निवासी तिरंगा चौक अम्बेडकर वार्ड 
(03) सुब्रेल कश्यप पिता सोनसिंग कश्यप उम्र 30 साल जाति पुरवा निवासी नयामुण्डा जगदलपुर 
(4) अनिल पिता स्व. लक्ष्मण उम्र 30 साल जाति महारा निवासी हाटपदमुर 
(5) रामदास पिता सुखदेव बघेल उम्र 32 साल जाति महारा निवासी बिलोरी 
(06) आकाश जोयर पिता राजेश जोहर उम्र 26 साल जाति मथुरा निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक 
(07) छोटु बघेल पिता अनिल बघेल जाति महार उम्र 25 साल निवासी नयामुण्डा जगदलपुर 
(08) बंशीधर ठाकुर पिता नरसिंग ठाकुर उम्र 36 साल जाति धाकड़ निवासी बेंगलूर कैका चाबाहार 
(09) जुगधर पिता मुंडरू राम सेटिया उम्र 45 साल जाति सुण्डी निवासी जड़ीगुड़ा 
(10) फरसुराम पिता बंधु कश्यप उम्र 28 साल जाति महारा निवासी केपागुड़ा स्कुल पारा 
(11) राजा उर्फ बाबुनाथ उर्फ समीर पिता लेवन नाग उम्र 19 साल निवासी नयामुण्डा को धर दबोचा।
 
जिनके कब्जे से कुल रकम 29500/- रूपये व ताश के 52 पत्ते, 01 एल.ई.डी. चार्जिंग लाईट, 10 नग मोबाइल एवं घटना स्थल से 05 मोटर सायकल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं सभी ग्यारह आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया की लगभग 20-25 व्यक्ति उक्त स्थान पर ताश खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये। उक्त घटना में शामिल सभी व्यक्तियों द्वारा धारा 144 जा. फी. का उत्थान करते हुए कोरोना जैसे महामारी के संक्रमण को फैलाने का उपेक्षापूर्ण कार्य करना पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना परपा में अपराध क्रमांक 176/2020 घारा 188269270 भादविः 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

No comments