Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ / लॉक डॉउन को लेकर हो रही है चर्चा, मुख्यमंत्री की मीटिंग हुई शुरू, जल्द ही निर्णय होगा सामने

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन भी सकते में हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ के...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन भी सकते में हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी आज समीक्षा बैठक में शामिल हुए।



 इस बैठक में स्थिति व मरीजों की संख्या को देखते हुए नई रणनीति तय की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए अथवा नहीं। हालांकि अटक्लें यह भी है कि आला अफसरों के साथ ही कई मंत्री भी इस बात के पक्ष में हैं कि एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जाए। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इस पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा अथवा 28 के बाद एक-दो दिन की छूट के बाद फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा यह बैठक में लिए जाने वाले निर्णय पर निर्भर होगा। 

सोमवार दोपहर 12 बजे से बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रियों के साथ आसन्न बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार में किस तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा, इसको लेकर मंथन करेंगे। संभावना इस बात की है कि लॉकडाउन को लेकर त्योहारों तक यथास्थिति को बनाया रखा जाएगा। रक्षाबंधन के बाद ही इस पर सख्ती बरते जाने के आसार हैं।

No comments