जगदलपुर : कमल झज्ज जो अध्यक्ष हैं, महिला जिला कांग्रेस कमेटी की उन्होंने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर चुनाव के समय में...
- Advertisement -
जगदलपुर : कमल झज्ज जो अध्यक्ष हैं, महिला जिला कांग्रेस कमेटी की उन्होंने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर चुनाव के समय में किए वादों को याद दिलाया है।
पत्र में उन्होंने आम जन पर मेहंगाई के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, इसके लिए कारगर नीति बनाकर कार्य करने के विषय में कहा है। आइए पढ़ें ये पत्र प्रधानमंत्री मोदी के नाम -
श्रीमान् नरेन्द्र मोदी जी.
प्रधानमंत्री, भारत शासन.
साउथ ब्लॉक रायसीना हिल्स नई दिल्ली 110011
विषय - लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी को स्टार प्रचारक के रूप में किये गये वादों को पूरा करने हेतु स्मरण पत्र।
महोदय,
मैं कमल झज्ज एक भारतीय नागरिक होकर आपको अपना भाई मानती हूं। अपने चुनावी वादों में आम गृहणियों के रसोई खर्च में कमी जैसे अनाज के दामों में कमी, तेल एवं गैस के दामों में कमी करने का वादा किया था, पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी करने का वादा किया था. यह तो हुआ नहीं बल्कि इन पदार्थों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे समस्त वर्गों को घर चलाना मुश्किल हो गया है।
इस दौरान आपने एक और वादा किया था कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा तो भारत में इतना धन होगा कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रूपया जमा हो सकेगा, किन्तु उक्त धन को वापस लाने हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं हो पा रहा है, जिससे उक्त वादे की आस लगाये लोगों को 15 लाख की जगह 15 रूपये नहीं मिल पा रहे हैं तथा बेरोजगारी कम करने का वादा भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
आपके द्वारा जिस तरह से निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, उससे सार्वजनिक क्षेत्र समाप्त हो जाऐंगे एवं देश पुनः आर्थिक गुलामी की जंजीर में न जकड़ जाए, इस पर ध्यान देना आवश्यक है। मैं आपसे एक बहन होने के नाते आपको याद दिलाना चाहती हूं कि आप इस राखी के पर्व पर हम बहनों को अपने चुनावी वादों को पूरा कर, हमें अनुग्रहित करने की कृपा करें साथ ही 15 लाख की जगह 15 हजार की सांकेतिक राशि प्रदान कर वादा पूरा करने की दशा में प्रयासरत् हैं, इस बात का विश्वास हो सके।
कमल झज्ज
अध्यक्ष महिला जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर, (छ.ग.)
No comments