जगदलपुर : जुआरियों पर शामत बन कर, मुस्तैदी से पुलिस ने पाँच आरोपियों को मौके से पकड़ा। परपा थाना से मिली जानकारी के अनुसार कल इसी थाना अंतर...
जगदलपुर : जुआरियों पर शामत बन कर, मुस्तैदी से पुलिस ने पाँच आरोपियों को मौके से पकड़ा। परपा थाना से मिली जानकारी के अनुसार कल इसी थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम रंगोली में पुलिस ने कार्यवाही की और कोरोना काल में असुरक्षित माहौल बनाने का दोषी पाया।
परपा थाना प्रभारी बी. आर. नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी "दिनांक 23.07.2020 के दोपहर 15:40 बजे मुखबिर से सूचना मिला की थाना परपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रंगोली सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे में कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के जरिये फोन से अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय केशलूर व थाना प्रभारी निरीक्षक बुधराम नाग के नेतृत्व में थाना परपा से टीम गठीत कर पार्टी लेकर रवाना हुए एवं मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुच कर बताये गये स्थान को घेराबंदी किया। घेराबंदी के दौरान तास खेलने वाले कुछ लोग पुलिस पार्टी को देख कर फरार हो गए, किन्तु पुलिस ने मौके से पांच व्यक्ति (01) शेखर नागे उर्फ पप्पु नागे उम्र 28 साल साकिन धोबीपारा कालीपुर, (02) बलराम कश्यप पिता दलसाय कश्यप उम्र 26 साल साकिन तेतरखुटी कोतवालपारा जगदलपुर, (03) तारिक आजम पिता मुख्तार आजम उम्र 26 साल साकिन कानपुर एमपीएम हास्पिटल के पास थाना बोधघाट, (4) अविनाश झा पिता सुशील झा उम्र 32 साल साकिन धरमपुरा दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के पीछे और (5) जीया कुरैशी पिता अब्दुल हक कुरैशी उम्र 41 साल साकिन तेतरखुटी पंचायत भवन के पास को घर दबोचा, सभी पांच जुआरियों के कब्जे से कुल रकम 10300/- रूपये व ताश के 52 पत्ते, 01 चटाई, 04 नग मोबाइल एवं घटना स्थल से 06 मोटर सायकल जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया।"
बता दें "पाचों आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होने बताया की लगभग 14-15 व्यक्ति उक्त स्थान पर ताश खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये। उक्त घटना में शामिल सभी व्यक्तियों द्वारा धारा 144 जा.फौ. का उल्ल्घंन करते हुए कोरोना जैसे महामारी के संक्रमण को फैलाने का उपेक्षापूर्ण कृत्य करना पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना परपा में अपराध क्रमांक 170/2020 धारा 188269270 भादवि. 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।"
No comments