Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, January 23

Pages

Classic Header

Top Ad

रायपुर / एक और कैफे में पड़ा छापा, हुक्का पीते मिले नाबालिक अन्य अनावश्यक चीज़े भी मिली

यह भी पढ़ें -

रायपुर । राजधानी के द बैक बैंचर कैफ़े में टास्कफोर्स टीम ने छापा मारा है। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गये हैं साथ ही मौक़े से 10-15...

रायपुर। राजधानी के द बैक बैंचर कैफ़े में टास्कफोर्स टीम ने छापा मारा है। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गये हैं साथ ही मौक़े से 10-15 यूज निरोध भी मौके से बरामद हुआ है।


अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी के कुक एंड हुक नाम के कैफे पर भी पुलिस और टास्कफोर्स ने दबिश दी थी।

जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास के टास्कफोर्स टीम ने शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट के पास संचालित द बैक बैंचर कैफे में छापा मारा। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गए। वहीं से 10-15 यूज निरोध भी बरामद हुए हैं।

द बैक बैंचर कैफ़े में फ़ूड के लायसेंस में अवैध काम कराया जा रहा था। महिला बाल विकास अधिकारी की टीम ने आगे की कार्रवाई करने के स्थानीय थाना को सूचना दे दिया है।

No comments

गरियाबंद मुठभेड़ : जंगल में रूक-रूक कर फायरिंग, नक्सलियों के...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के छात...

चित्रकोट विधायक ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्या...

पंडरीपानी के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे जगदलपुर तहसील कार्यालय,अव...

ग्राम पंचायत टाकरागुड़ा में बड़े हर्षोल्लास के साथ कोया कुट...

वार्षिकोत्सव: छात्राओं ने प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया म...

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी आज

गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: 15 नक्सली ढेर, 1 करो...

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महान क्रांतिकारी रासबिहारी ब...