रायपुर । राजधानी के द बैक बैंचर कैफ़े में टास्कफोर्स टीम ने छापा मारा है। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गये हैं साथ ही मौक़े से 10-15...
- Advertisement -
रायपुर। राजधानी के द बैक बैंचर कैफ़े में टास्कफोर्स टीम ने छापा मारा है। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गये हैं साथ ही मौक़े से 10-15 यूज निरोध भी मौके से बरामद हुआ है।
अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी के कुक एंड हुक नाम के कैफे पर भी पुलिस और टास्कफोर्स ने दबिश दी थी।
जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास के टास्कफोर्स टीम ने शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट के पास संचालित द बैक बैंचर कैफे में छापा मारा। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गए। वहीं से 10-15 यूज निरोध भी बरामद हुए हैं।
द बैक बैंचर कैफ़े में फ़ूड के लायसेंस में अवैध काम कराया जा रहा था। महिला बाल विकास अधिकारी की टीम ने आगे की कार्रवाई करने के स्थानीय थाना को सूचना दे दिया है।
No comments