Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर / मोहल्ला क्लास से पूरा होगा सीख एवं पढ़ाई तुम्हारे द्वार का लक्ष्य

जगदलपुर । कोरोना महामारी के कारण भारत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ एवं बस्तर भी इस महामारी से जूझ रहा है। जिसके फलस्वरूप पूरे शैक्षिक संस्थाएं बंद ह...




जगदलपुर। कोरोना महामारी के कारण भारत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ एवं बस्तर भी इस महामारी से जूझ रहा है। जिसके फलस्वरूप पूरे शैक्षिक संस्थाएं बंद है, बच्चों की पढ़ाई अवरोध है, शैक्षणिक गतिविधि को कैसे गति मे लाया जाए इसके लिए अनेक उपाय शासन प्रशासन ने किए हैं।

इसी कड़ी पर ब्लॉक मैं मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मोहल्ले में कुछ बच्चे निर्धारित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह एवं शाम के समय बैठते हैं। इन बच्चों  को सीखा कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक वीडियो तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए वीडियो के माध्यम से  शिक्षा दी जा रही है जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है। 

खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने अवगत कराया कि हम बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता मैं कमी आने नहीं देंगे इसके लिए हमने तारा गांव संकुल में पारा मोहल्ला में स्मार्ट टीवी को लगवाया है। जिसमें बालक ऑफलाइन एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं और इस पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है लगभग 12 स्मार्ट टीवी लगाया गया है।   

सीख कार्यक्रम से प्राप्त वीडियो को भी स्मार्ट टीवी के माध्यम से दिखाया जा रहा है और समझाया जा रहा है बच्चे इस व्यवस्था से काफी प्रसन्न है और प्रसन्नता पूर्वक अध्ययन कर रहे हैं। इस अध्ययन प्रक्रिया में विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि अत्यधिक भीड़ ना हो कम से कम 10 बच्चे की उपस्थिति रखी जा रही है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन समुदाय एसएमसी तथा ग्राम में उपस्थित शिक्षित युवक-युवतियों एवं रिटायर पर्सन सेवादार की भूमिका में पूरा सहयोग कर रहे हैं। सभी ग्राम वासियों ने इनके इस कार्य की प्रशंसा की है। सीख कार्यक्रम तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत बच्चों को लाभ हो इसके लिए पीएलसी के सदस्य भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। साथ ही कार्यक्रम को लोकप्रिय एवं बच्चे के हित को ध्यान में रखते हुए इस विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक दिन रात मेहनत कर रहे हैं और कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।

No comments