रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अब प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना से संक्रमित प...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अब प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद पीएसओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पीएसओ हाल ही में यूपी से लौटा था। उसके यूपी से लौटने के बाद मंत्री ने पहले उसे टेस्ट कराने और उसकी रिपोर्ट के बाद ही बंगला आने की ताकीद दी थी। पीएसओ की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंत्री का बंगला ऐहतियातन सील कर दिया गया है। हालांकि उसके यूपी से लौटने के बाद उसकी मंत्री अकबर से कोई मुलाकात नहीं हुई थी। फिर भी बंगला सील करने के पीछे की वजह मानी जा रही है कि वहां के किसी कर्मचारी से उसकी मुलाकात न हुई हो।
आपको बता दें इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी का भी पीएसओ पॉजीटिव पाया गया था। जिसके बाद सांसद ने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। लेकिन बाद में उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था.
No comments