रायपुर । कोरोना वायरस के चलते नगर पालिक निगम, रायपुर के अन्तर्गत जिन क्षेत्रों में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप कन्टेनमेंट ज...
- Advertisement -
रायपुर। कोरोना वायरस के चलते नगर पालिक निगम, रायपुर के अन्तर्गत जिन क्षेत्रों में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं उनकी सुची निम्न है -खुशी वाटिका, एवेन्यु-144 मेड़ीशाइन हॉस्पिटल के सामने, वल्लभ नगर मारुति रेजीडेंसी थाना न्यू राजेन्द्र नगर,
कचना रेल्वे फाटक के पास, कविता नगर, गणेश नगर,
ढेबर पिंक सिटी के पास गायत्री नगर, खम्हारडीह बस्ती, राठौर कॉलोनी भावना नगर
एटीएम चौक ग्लोबल टावर,
हिमालयन हाइट्स फेज 1, देवपुरी,
सेक्टर 5 मेरी स्कुल के पास देवेन्द्र नगर,
सरकारी स्कुल के पास टाटीबंध,
साहू बाड़ा कुशालपुर,
लोहार गली, प्रीतम नगर, बड़ा अशोक नगर, पुरानी बस्ती,
गोकुल नगर टावर गोगांव, प्रेम नगर थाना गुढ़ियारी,
सेक्टर 2, सेक्टर 3 शिवानंद नगर थाना खमतराई,
स्वर्ण भूमि लेबर कवार्टर थाना विधानसभा,
पशु चिकित्सालय बैरन बाजार, सीआरपी कैंप, न्यू बैरक पुलिस लाइन, जीआरपी कालोनी ये सभी थाना कोतवाली,
साहू पारा कोटा, श्रीजी टावर,फरसगली कोटा ये सभी थाना सरस्वती नगर शामिल है।
अपर कलेक्टर ने इन क्षेत्रो में परिसीमाये निर्धारित कर विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
No comments