Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रायपुर / राजधानी के एक और रेसटोरेंट में छापा, नाबालिक युवकों को परोसा जा रहा हुक्का

रायपुर।  राजधानी में चल रहे अवैध काम-धंधों के खिलाफ पुलिस ने अपना फंदा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस शहर में चल रहे हुक्का बारों पर लगातार अपन...

रायपुर। राजधानी में चल रहे अवैध काम-धंधों के खिलाफ पुलिस ने अपना फंदा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस शहर में चल रहे हुक्का बारों पर लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। कटोरा तालाब स्थित हुक एंड कुक रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश दी। यहां रेस्टोरेंट संचालक द्वारा नाबालिग युवाओं को भी हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने मौके से हुक्का, तमाखू, फ्लेवर इत्यादि प्रयोग में आने वाले तमाम सामान भी जब्त किया है। एसएसपी अजय यादव के निर्देश के बाद जिले भर में यह कार्रवाई हो रही है। कटोरा तालाब में कार्रवाई की कमान खुद सीएसपी नसर सिद्धिकी ने अपने हाथ में संभाली थी।


इस धारा के तहत हुई कार्रवाई

नाबालिगों को नशे से बचाने के लिए बनाए गए किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 77 के तहत रेस्टोरेंट के मालिकों संजू प्रमाणिक और आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 20(2) के तहत भी कार्रवाई की गई है। जेजे एक्ट के तहत दर्ज किये गए अपराध में सात साल की सजा का प्रावधान है।

आपको बता दें इसके पहले बुधवार की शाम को खम्हारडीह स्थित जंगल कैफे में भी पुलिस ने दबिश दी थी वहां भी नाबालिगों को हुक्का परोसने का मामला सामने आया था। गौरतलब है कि नए पुलिस कप्तान के आने के बाद से राजधानी में हुक्का बारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

No comments