रायपुर । राजधानी रायपुर सहित समूचा छत्तीसगढ़ कोरोना की चपेट में है। कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। सर्वाधिक चिंता बिना लक्षण वाले मरीजों को ले...
- Advertisement -
![]()
रायपुर। राजधानी रायपुर सहित समूचा छत्तीसगढ़ कोरोना की चपेट में है। कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। सर्वाधिक चिंता बिना लक्षण वाले मरीजों को लेकर है क्योंकि आम तौर पर इनकी पहचान मुश्किल है। खुद मरीज को पता नहीं होता कि वह संक्रमण के दायरे में आ चुका है। ऐसे मरीज के संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हो रहे हैं। लिहाजा अब ऐसे मरीजों की पहचान और उपचार के लिए नए इंतजाम किए जा रहे हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स और भीमराव अंबेडकर अस्पताल के साथ साथ जिला अस्पताल भी मरीजों से भर जाने के कारण इंडोर स्टेडियम को इलाज के लिए तैयार करने की कोशिश शुरू हो गई है। तो बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए राज्य के होटलों में व्यवस्था बनाई जा रही है। लोग अब होटलों में भी कोरोना का उपचार करा सकेंगे। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के उपचार के लिए नई व्यवस्था की है। स्वास्थ्य विभाग के हवाले से खबर है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिले को इस बाबत तैयारी शुरू करने कहा गया है।
मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अगर निजी अस्पताल में जगह नहीं हुई तो होटलों में भर्ती कर उपचार किया जा सकेगा। मगर इलाज का पूरा खर्च मरीजों को ही उठाना पड़ेगा। होटलों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरुरी होगा। यह व्यवस्था केवल बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए ही होगी।
No comments