रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर की माता, भाई व भाभी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने बयान जारी किया है...
रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर की माता, भाई व भाभी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने बयान जारी किया है।
महापौर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके बड़े भाई बेंगलुरु से अपने अवंति विहार स्थित निवास पर लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, जिस वजह से महापौर खुद उनके घर रिश्तेदारों से मिलने नहीं पहुँचे थे।
महापौर ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश आते ही बड़े भाई द्वारा सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई गयी जिसमें आज भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव अाई है, उन सभी को इलाज हेतु रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बड़े भाई के दोनों बच्चों का भी सैंपल टेस्ट लिया गया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। महापौर एजाज ढेबर ने शहरवासियों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करे। ढेबर ने सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
No comments