Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ / सरकारी कर्मियों और अधिकारियों में बढ़ा कोरोना का ख़तरा, आज भी इन विभागों के कर्मियों में मिला संक्रमण

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। यहाँ रोजाना सैकडो की संख्या में कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही है, हाल ही के संक्रम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। यहाँ रोजाना सैकडो की संख्या में कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही है, हाल ही के संक्रमित ओं के बारे में जानकारी के बाद आंकड़े यह बताते हैं सुरक्षाकर्मी एवं फ्रंटलाइन के सरकारी कर्मियों एवं अधिकारियों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। 



खबर है की आज पेंड्रा जिले में सामने आए 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें एक गौरेला एसडीएम का ड्राइवर संक्रमित पाया गया तो वहीं अतिरिक्त कलेक्टर का गनमैन और ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जिले में बाहर से आए एक पुलिस स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

वहीं राजधानी के जी.एस.टी. कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के तत्काल बाद ही 20 जुलाई को इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए, जिला प्रशासन के सहयोग से जी.एस.टी. कार्यालय की बिल्डिंग को पूर्णतः सेनेटाईज कराया गया तथा कार्यालय बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है।

जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय रायपुर वृत्त-4 में प्रथम संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट 20 जुलाई को शाम को प्राप्त हुई। संक्रमित व्यक्ति लगभग एक सप्ताह से होम क्वांरेटाईन में थे एवं कार्यालय नहीं आ रहे थे। संक्रमित के सम्पर्क में आए 7 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर समस्त व्यक्तियों का टेस्ट करवाया गया। उसके पश्चात् विभिन्न वृत्त कार्यालयों में अन्य 5 संक्रमित पाए गए जो एसिम्टमेटिक हैं, उक्त समस्त संक्रमित व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट लाॅकडाउन अवधि में आयी है। गौर तलब है कि पूर्ण रूप से कार्यालय बन्द है ।

No comments