जगदलपुर : बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने कुम्हली सामूहिक उदवहन सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार का किया लोकार्पण आज...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने कुम्हली सामूहिक उदवहन सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार का किया लोकार्पण
आज बस्तर साँसद व चित्रकूट विधायक कुम्हली पहुचे जहाँ उन्होंने 5.95 लाख की राशि से सामूहिक उदवहन सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार के कार्यो का लोकार्पण किया.
इस दौरान जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,सरपंच मनोहर कश्यप,उपसरपंच प्रेमबति ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
No comments